Rajnadgagn, naksali hamla,police muthbhed,
आज की बड़ी खबर
doinfo.in
image source:-news18.com
आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले के अंतर्गत बाद नदी थाना के सिर पर और सीटागोटा जंगल के बीच मुठभेड़ हुई, सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस इलाके में लगातार सर्चिंग की जा रही है इस दौरान जवानों ने काफी मात्रा में एके-47 और राइफल बरामद की है।
सूत्रों के अनुसार अभी भी फायरिंग जारी है तथाएके-47 और राइफल को जप्त कर लिया गया है।
आपको बता दें कि अभी भी लगातार फायरिंग जारी है और मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं, अभी तक कोई हताहत सुनने को खबर नहीं मिली है।
doinfo.in
![]() |
chhattisgarh naksali hamla |
पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
दरअसल यह घटना छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की है पुलिस बल द्वारा सर्चिंग के दौरान नक्सलवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई फायरिंग के दौरान 7 नक्सली मारे गए।आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले के अंतर्गत बाद नदी थाना के सिर पर और सीटागोटा जंगल के बीच मुठभेड़ हुई, सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस इलाके में लगातार सर्चिंग की जा रही है इस दौरान जवानों ने काफी मात्रा में एके-47 और राइफल बरामद की है।
सूत्रों के अनुसार अभी भी फायरिंग जारी है तथाएके-47 और राइफल को जप्त कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिला पुलिस बल, डीआरजी और सीएएफ की टीम ने शनिवार 3 अगस्त को सुबह सर्चिंग के लिए निकली थी, वहीं घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग करना शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस बल ने भी फायरिंग किया अब तक की सूचना के मुताबिक सात नक्सलियों को मार गिराया जा चुका है।
मुठभेड़ में मिली सामान
सूत्रों की मानें तो मौके से AK-47, एक 303 राइफल,12 बोर बंदूक और अन्य सामान बरामद की है।आपको बता दें कि अभी भी लगातार फायरिंग जारी है और मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं, अभी तक कोई हताहत सुनने को खबर नहीं मिली है।