DoInfo News/ मैनपुर विकासखण्ड में एक ऐसा ग्राम पंचायत जहां अधिकांश आबादी कमार जनजाति निवास करते हैं जो मैनपुर ब्लाक मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा जो कि यह गांव पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है।
सरपंच अंजुलता नागेश एवं उपसरपंच धरमीन बाई रोजगार सहायक चैन सिंह मरकाम ने हरेली त्योहार के अवसर पर पीएम आवास हितग्राहियों को पौधा वितरण कर हरेली पर्व की शुभकामनाएं दी। पीएम आवास हितग्राहियों ने फलदार वृक्ष पौधा अपने आवास के समीप वृक्षारोपण कर हरेली त्योहार बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया।