Hii

9 को भूतबेड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय

9 को भूतबेड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय

DoInfo News मैनपुर। राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम भूतबेड़ा में शनिवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक मुखियाओं एवं युवाओं का विशेष बैठक रखा गया जहां सर्वसम्मति से समाज हित में सामाजिक एकजुटता एवं विकास को लेकर चर्चा किया गया।

भूतबेंडा में इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाने के प्रस्ताव को सर्व उपस्थित लोगों के द्वारा ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया गया। 9 अगस्त को सुबह 10 बजे क्षेत्रभर के लोग आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में भूतबेड़ा कार्यक्रम स्थल पहुंचकर 6 बजे तक चलने वाली विविध कार्यक्रमों का लुफ्त उठा पायेंगे।



सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी जय बिरसा मुंडा युवा संगठन भूतबेड़ा से संपर्क किया जा सकता है। 9 अगस्त को पूरे राजापड़ाव क्षेत्र के गांवों में काम धंधा बंद रहेगी। प्रत्येक घर से सामाजिक हित में 10 सहयोग राशि 5 तारीख तक छड़ीदार के पास जमा कर क्षेत्रीय समिति में जमा किया जाना है। समस्त लोगों के लिए भूतबेड़ा में भोजन की व्यवस्था रहेगी। तैयारी बैठक में विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, ग्राम पंचायत भूतबेड़ा सरपंच अजय नेताम, सरपंच प्रतिनिधि गरहाडीही गणेश राम नेताम, दशरथ नेताम, पूनाराम नेताम, फूलचंद मरकाम, रविंद्र मरकाम, नंदलाल नागेश, घनेन्द्र सूर्यवंशी, कार्तिक राम, चुन्नू राम, चंदूलाल, मेघनाथ, नोहर सिंह, ईश्वर मरकाम, अशोक मरकाम, दशलाल सोरी, आसूलाल मरकाम, राजकुमार व अर्जुन सहित क्षेत्रभर के लोग शामिल रहे।