DoInfo News मैनपुर। मैनपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सी. एस. मिश्रा द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला दबनई में न्योता भोज दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने सपरिवार बच्चों को भोजन परोसा और बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
इस अवसर पर शिक्षकों एवं ग्रामीणों द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। न्योता भोज के पश्चात बीईओ एवं सरपंच द्वारा नवगठित बाल कैबिनेट को विधिवत शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला भाजयुमो मंत्री तुलसी राठौर ने कहा कि सहज सरल स्वभाव के धनी बीईओ मिश्रा ने सेवानिवृत्त होने से पूर्व वनांचल ग्राम दबनई के बच्चों को पावन सावन सोमवार के दिन न्योता भोज देकर बच्चों, पालकों और शिक्षकों के साथ मित्रवत भेंटकर मिसाल कायम की है।
इस मौके पर सरपंच घनश्याम नागेश, संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर, शिक्षक चिंताराम नेताम, दीपक चतुर्वेदी, विनय साहू, वीरेंद्र राजपूत, धर्मेन्द्र ठाकुर, आनंद निषाद, रंजीत ध्रुव, चमेली पटेल, तोरण निषाद, क्षमता ठाकुर, हन्नू फरस, राजेन्द्र नेगी, योगेश यादव, शिव गीता, लता नेताम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं पालक ग्रामीण उपस्थित रहे।