Hii

मैनपुर कला बाढ़ के कारण समय पर इलाज नहीं होने से युवक की मौत

मैनपुर कला बाढ़ के कारण समय पर इलाज नहीं होने से युवक की मौत

DoInfo News मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित मैनपुर कला की नाला में भारी बाढ़ आने से गाँव पूरा टापू बन जाता है। जिसके कारण आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के लिए मैनपुर कला के रह वासियों को बरसात के दिनों में भयंकर परेशानी उठानी पड़ती है। मरीज को नदी में बाढ़ होने के कारण समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर नहीं ले जाने के कारण असमय मौत हो गई जिसके कारण पूरे गांव सदमा में है।

मैनपुर कला बाढ़ से युवक की मौत


कमर भर पानी को पार कर श्मशान घाट ले गये शव

ज्ञात हो कि भूप सिंह गोंड़ मैनपुर कला निवासी श्वास बीमारी से पीड़ित था जिसकी इलाज समय पर नहीं होने से मौत हो गई क्योंकि बाढ़ के कारण आने-जाने में समस्या हुई। जिस कारण इलाज कराने अस्पताल नहीं ले जाया गया। इस नाले पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर नेशनल हाईवे देवभोग रायपुर रोड में चक्का जाम किया गया था। संबंधित विभाग के द्वारा 15 दिवस के अंदर काम शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन वर्षा ऋतु होने के कारण काम की शुरूआत नहीं किया गया है।

ग्रामीण पुनः चक्का जाम करने की माँग पर एसडीएम तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी बाजी राव सिंह, सेतु निगम एसडीओ संतोष पंडोले के समझौते के बाद थम गया। ग्राम की जागरूक युवक तनवीर राजपूत ने बताया कि मांग करते-करते थक गए हैं। यदि पुलिया बना रहता तो युवक की मौत नहीं होता। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर ने कहा कि प्रशासन को गंभीर होकर पुल के निर्माण करना चाहिए लेकिन नहीं करने के कारण ग्रामीण जन मौत के मुंह में समाने को मजबूर है। ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है।