DoInfo News मैनपुर। आदिवासी विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत जाड़ापदर में लगे जियो टॉवर से पिछले एक माह से सही नेटवर्क न मिलने से ग्रामीण काफी परेशान है। बता दे कि ग्राम कोनारी, जिड़ार, सिहार, चलकी पारा, तूहामेटा, बुढार, कुकरी माल से बिना नेटवर्क किसी भी आपातकालीन सुविधा का मिल पाना मुश्किल है। किसी निश्चित जगह पर जाकर नेटवर्क तरसना पड़ता है।
ग्रामीण लालचंद दुगा ने बताया है कि वर्तमान में डिजिटल इंडिया के तहत सारे काम नेट से नेट बैंकिंग, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, एवं अन्य ऑनलाइन नेटवर्क के स्कूली बच्चे भी नेट नहीं होने से काफी परेशानी है। ग्रामीणों ने नेटवर्क समस्या को बहाल करने की मांग की है।