Hii

एसडीएम ने किया दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, दिशा निर्देश

एसडीएम ने किया दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, दिशा निर्देश

DoInfo News मैनपुर।अनुभागीय अधिकारी डॉक्टरतु लसीराम मरकाम ने बृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल सहित दो आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर सर्वप्रथम प्रार्थना किया। उन्होंन निर्देशित किया है कि प्रत्येक स्कूल में प्रार्थना किया जाए। समय-समय पर जायजा लिया जाएगा। सभी स्कूलों में प्रार्थना होनी चाहिए। वहीं छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछ पढ़ाई के स्तर की जांच की।

स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल नाउमुंड़ा मैनपुर के कुछ छात्रों के सटीक और त्वरित उत्तर देने से प्रसन्न एसडीएम ने प्रशंसा की। कुछ छात्रों के संतोषजनक उत्तर देने पर पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी। और छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया है कि कक्षा दसवीं एवं 12वीं में गरियाबंद जिले में एवं मैनपुर ब्लॉक में टॉप करने वाले छात्रों को मेरी ओर से उचित इनाम दी जाएगी। अच्छे से मेहनत करके पढ़ाई करें ताकि जिले एवं मैनपुर तहसील आत्मानंद स्कूल के नाम रोशन कर सके। आत्मानंद स्कूल नाउमुडा मैनपुर सहित आंगनबाड़ी केंद्र जाड़ा पदार राजपुर का निरीक्षण करते हुए एसडीएम ने इन किचन को भी देखा और बेहतर सफाई की नसीहत दी। आत्मानंद स्कूल मैनपुर सहित आंगनबाड़ी केंद्र जाड़ापदर राजपुर में सफाई की बेहतर व्यवस्था देख नाराजगी जतायी।



छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछ पढ़ाई के स्तर की जांच की

उन्होंने अध्यापकों से कहा कि पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर बनाये ।कहा कि विद्यालय छात्र जीवन की पहली पाठशाला है। विद्यालयों पर इन्हें जिस प्रकार का वातावरण मिलेगा, उसी से उनका मार्गदर्शन होगा। एसडीएम मैनपुर डॉक्टर तुलसीराम मरकाम ने अध्यापकों से छात्रों के सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारियों से अपडेट करते रहने की नसीहत दी। इस दौरान प्राचार्य विश्राम नागेश सहित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।