DoInfo News मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूरी पर वनांचल क्षेत्र से आच्छादित ग्राम पंचायत गौर गांव की आश्रित ग्राम धवई भर्री में रहने वाली बसंतीन में बाई कमार विशेष पिछड़ी जनजाति को आवास मकान छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत शासन के द्वारा दी गई है।
पिछले 10-15 वर्षों से पेड़ के नीचे मकान नहीं होने के कारण पॉलीथिन के सहारे से रह रहे थे। इसकी कोई देखने वाला नहीं था। जनप्रतिनिधि भी उन्हें देखकर अनदेखा कर देते थे लेकिन नवभारत संवाददाता मैनपुर की नजर उन पर पड़ी तो लगातार खबर प्रकाशित करने पर सरकार गहरी नींद से जागी और उसकी आवास मकान की स्वीकृति प्रदान किया जिससेआवास मकान जनमन योजना के तहत बंद कर तैयार हो गया है। अब वहां चैन की नींद सोने लगी है।
आंधी तूफान अधिक बारिश के कारण काफी उन्हें सोने में बेचैनी रहती थी। आवास योजना ग्रामीण वहीं नवभारत कि खबर प्रकाशित को देखते हुए कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सिंह सोरी ने भी अपने लेटर हेड में लिखकर उसे महिला को आवास मकान देने के लिए यक तहत मकान प्रयास किया वह भी सहरानीय है। विधवा महिला बसंतीन बाई ने कहा कि तोलाय सरकार कथन बाबू ते हमार बात ल पहुंचाबे दे...। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सिंह सोरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, ग्राम प्रमुख फरसू राम नेताम, सहायक आयुक्त नवीन भगत, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, सरपंच भानबाई नेताम को आशीर्वाद दिया है।