Doifo News /मैनपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकन्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। मैनपुर में संचालित स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मैनपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं में कुल 30 विद्यार्थी थे जिनमें से 21 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 9 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने में सफल रहे।
मैनपुर आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
कक्षा 12वीं में कुल 04 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय में थे जिनमें से 2 प्रथम एवं 2 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये । कक्षा 10वीं में सोनम सिन्हा 91.5 प्रतिशत के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर रूपाली गुप्ता 88.8 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही एवं कमशः मिमोह रामटेके 87.5. भुमिका नागेश 86.7 एवं हिमान्सी साहू 86 प्रतिशत अंको के साथ कमशः तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम् स्थान पर रहे। इस प्रकार आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मैनपुर का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तरह ही उत्कृष्ट रहा।
सोनम सिन्हा |
संस्था के प्राचार्य बी. एस. नागेश ने इस सफलता के लिये विद्यार्थियों एवं शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी। संस्था के शिक्षक मो. जावेद मेमन, रामेश्वरी ध्रुव, संतोष पटेल, गणेश राम बघेल. अखिल चेलक, सुषमा दास, परिमल यादव, गीता यादव, रोली शर्मा, राधारोशन साहू, रामकुमार तारक, नेहा जैन, लक्ष्मी व्यापारी मिनेश्वरी साहू, निधि ईक्का, सोनी कोशिक, प्रज्ञा साहू, त्रिवेनी चन्दन, भावना बढ़ाई, आरती श्रीवास, जितेन्द्र पाण्डे, हलधर मेहर, रवि उरांव, दिलीप साहू, सन्नीवास मानिकपुरी, लिंकन आंवले, वत्सल गुप्ता, अनुराणिनी साहू हर्षिता दीवान, याद साहू, रूपेश यादव, सतीश दीवान आदि का योगदान सराहनीय रहा।