Hii

CG NEWS मैनपुर थाने अंदर ए एस आई ने लगाई फांसी , मैनपुर में फैली सनसनी- गरियाबंद न्यूज़।

मैनपुर थाना एएसआई शंकर लाल सिदार mainpur thana Sankar lall sidar,

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आई है जहां मैनपुर थाना में पदस्थ एएसआई शंकर लाल सिदार थाने के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।



मैनपुर थाना में पदस्थ एएसआई शंकर लाल सिदार उम्र 58 वर्ष 01नवंबर 2021 से पदस्थ थे उनका स्वभाव मिलनसार स्वभाव के थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई शंकर लाल सिदार गाताडिही सरसीवा बलौदा बाजार के रहने वाले बताऐ जा रहे हैं इस घटना की मैनपुर थाना प्रभारी सुर्यकांत भारद्वाज ने पुष्टि की है