kamar dard ka ilaj कमर दर्द का रामबाण इलाज

सिर्फ 2 मिनट में कमर दर्द से आराम

साथियों आज हम आपको कमर दर्द kamar dard की आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

कमर दर्द kamar dard यदि हो तो असहनीय दर्द से शरीर कांपने लग जाती है जिससे लोग व्याकुल हो उठते हैं।

आज की भागदौड़ की जिंदगी में लोगों को काम से फुर्सत नहीं है ऐसे में दिनभर की भागदौड़ से कमर दर्द kamar dard होना लाजमी बात है।

लोग kamar dard ka ilaj ढूंढते ढूंढते थक जाते हैं परंतु इसका सही इलाज ilaaj नहीं मिल पाता है।

एलोपैथी में कमर दर्द का इलाज तुरंत असर कारक होता है परंतु उसका साइड इफेक्ट भी बहुत होते हैं। परंतु हम आपको सिर्फ 2 मिनट में कमर दर्द से आराम देने वाली एक आयुर्वेदिक मेडिसिन का उपयोग बता रहे हैं जिसका उपयोग कर आप किसी भी प्रकार की कमर दर्द से मात्र 2 मिनट में ही आराम प्राप्त कर सकते हैं।

कमर दर्द अक्सर महिलाओं को ज्यादा हुआ करती हैं क्योंकि अधिकतर घर की कामकाज महिलाएं ही संभालती हैं जिसके वजह से उन्हें जल्दी कमर दर्द kamar dard होने लगती है।

कमर दर्द सिर्फ महिलाओं में ही नहीं पुरुषों में भी अधिकतर पाया गया है जिनके शरीर में कैल्शियम की कमी देखी गई है उन्हें ज्यादातर कमर दर्द की तकलीफ दें होती है।

यह भी पढ़ें..

बवासीर की रामबाण आयुर्वेदिक दवा..

kamar dard ke karan महिलाओं के कमर दर्द के कारण

भारत में अक्सर महिलाएं घर की कामकाज में व्यस्त रहती हैं बार-बार उठने बैठने से भी कमर दर्द होना लाजमी बात है परंतु महिलाओं के कमर दर्द के कारण की बात करें तो ज्यादातर उन महिलाओं में कमर दर्द पाई गई है जिनके बच्चे ज्यादा होते हैं।

क्योंकि महिलाएं अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं और मां की दूध में कैल्शियम की मात्रा होती है दूध के माध्यम से कैल्शियम की अधिक मात्रा निकलने से भी महिलाएं की शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती हैं।

कैल्शियम की कमी होने की वजह से महिलाओं में कमर दर्द की समस्याएं होती हैं।

उन महिलाओं को भी कमर दर्द की समस्याएं देखी गई है जो यौन जनित बीमारियों से ग्रसित होती हैं यौन जनित बीमारी होने से शरीर की धातु पेशाब के साथ बाहर निकलती रहती हैं और धातु ही शरीर को पुष्ट करते हैं।

कभी कभी पीरियड मिस होने पर कमर दर्द होती है।

pregnancy me period jaisa kamar dard होती है।

kamar dard ke karan पुरुषों में कमर दर्द के कारण

कमर दर्द केवल महिलाओं में ही नहीं पुरुषों में भी अत्यधिक मात्रा में यह समस्या पाया गया है पुरुषों में कमर दर्द के कारण की अगर बात करें तो उन पुरुषों को कमर दर्द kamar dard की शिकायतें ज्यादा होती हैं जो किसी न किसी प्रकार की यौन जनित बीमारी से ग्रसित होते हैं।

अत्यधिक मात्रा में हस्तमैथुन करने पर भी वीर्य का अत्यधिक मात्रा में शरीर से बाहर निकलने से भी कमर दर्द kamar dard की शिकायतें हुआ करती है।

पुरुषों में भी यौन जनित बीमारी की वजह से धातु पेशाब के माध्यम से बाहर निकल जाती है जिसकी वजह से शारीरिक कमजोरी के साथ-साथ कमर दर्द होना प्रारंभ हो जाता है।

योन रोग होने के कारण शरीर की कैल्शियम बाहर निकल जाया करती है जिससे कमर दर्द होना लाजमी बात है।

वात जनित रोग से भी कमर दर्द होती है।

Kamar dard ka ilaj


kamar dard ka ilaaj महिलाओं में कमर दर्द के घरेलू उपचार

  • अगर आप भी कमर दर्द से परेशान हैं तो आप घर पर रहकर ही घरेलू उपचार से कमर दर्द से राहत पा सकते हैं।
  • याद रहे हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट पर आयुर्वेदिक दवाई के माध्यम से कमर दर्द से मुक्ति पाने का उपाय बता रहे हैं।
  • अश्वगंधा की जड़ एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा है जो कि तमाम प्रकार की कमर दर्द में राहत ही नहीं बल्कि सदैव के लिए मुक्ति प्रदान करती है।
  • अश्वगंधा किसी भी पंसारी की दुकान में आसानी से प्राप्त हो जाएगी जिसे आप खरीद कर घर पर स्टोर कर रख सकते हैं।
  • सौ ग्राम अश्वगंधा चूर्ण मैं 100 ग्राम मिश्री बारीकी सा हुआ मिलाकर इसी शीशे की डब्बे में बंद कर रख सकते हैं।
  • अश्वगंधा की जड़ी को आप मिक्सी अथवा खरल से पीसकर चूर्ण तैयार कर सकते हैं।
  • अश्वगंधा में तमाम प्रकार की वात रोगों को खत्म करने की औषधि गुण विद्यमान है।
  • अश्वगंधा में शारीरिक कमजोरी दूर करने की भी सभी प्रकार की पौष्टिक तत्व पाई गई है।

सेवन विधि:-

  1. वैद्यकीय सलाह से इसे सेवन करें।
  2. एक छोटी चम्मच चूर्ण आधी ग्लास दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।
  3. यह पूरी तरह सुरक्षित है इसके सेवन से किसी भी प्रकार की साइड इफेक्ट नहीं होती।
  4. मेडिकल स्टोर पर अश्वगंधा चूर्ण अथवा अश्वगंधा वटी प्राप्त कर सकते हैं।

रास्ना की जड़ी

रास्ना एक औषधि पौधा है जो कि प्रायः सभी क्षेत्रों के जंगलों में पाया जाता है परंतु अत्यधिक मात्रा में रास ना जड़ी एकत्र कर विक्रय करने की वजह से अब विलुप्त होने की कगार पर है।

कई किसान रास्ना औषधि पौधे की खेती कर रहे हैं।

  • रचना की जड़ी में भी दर्द निवारक गुण पाई गई है जो कि कमर दर्द kamar dard में काफी गुणकारी एवं लाभदायक सिद्ध होती है।
  • रास्ना की जड़ को पीसकर चूर्ण तैयार कर रख सकते हैं।

सेवन विधि:-

  1. वैद्यकीय सलाह से इसे सेवन करें।
  2. इसे मधु अथवा सादे पानी के साथ भी सेवन कर सकते हैं जिससे आप की रोजमर्रा की दर्द से आराम पा सकते हैं।
  3. इसे सुबह खाली पेट केवल 5 ग्राम की मात्रा में चूर्ण को मधु के साथ सेवन करें।
  4. यह पूरी तरह आयुर्वेदिक दवा है इसकी किसी भी प्रकार की साइड इफेक्ट नहीं है।
  5. मेडिकल स्टोर पर रास्ना वटी प्राप्त कर सकते हैं।

उपरोक्त दोनों कमर दर्द की घरेलू उपचार को महिलाएं एवं पुरुष दोनों उपयोग में ला सकते हैं।

महिलाएं गर्भावस्था में वैद्यकीय सलाह एवं देखरेख में इसका सेवन करें।

अब हम एक ऐसे दवाई के बारे में उल्लेख करने जा रहे हैं जिसका उपयोग चाहे महिलाओं के कमर दर्द हो चाहे पुरुषों का कमर दर्द हो अथवा पीरियड मिस होने पर कमर दर्द हो या फिर pregnancy me period jaisa kamar dard हो सभी प्रकार की कमर दर्द का रामबाण इलाज kamar dard ka ilaj के रुप में कर सकते हैं।

यह एक ऑइंटमेंट क्रीम है जिसे आप जिस भी अंग पर दर्द हो रही हो उस अंग पर थोड़ी सी क्रीम लगाकर हल्की हाथ से मालिश करनी है और सिर्फ 2 मिनट में कमर दर्द से आराम पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें..

लिवर कमजोरी की रामबाण दवा..

गर्भधारण समस्या की आयुर्वेदिक दवा..

मोटे होने की दवा..

गैलवे Galway कंपनी का यह प्रोडक्ट हैं जिसका नाम है Galway instant pain Relief Ointment

Galway instant pain Relief

इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अथवा अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं।

kamar dard ki exercise कमर दर्द के लिए एक्सरसाइज