Ishq ma risk hey full cg movie
Ishq me risk he film भी हंस झन पगली फंस जबे फिल्म की तरह ही सुपरहिट होने वाली है क्योंकि प्यार मोहब्बत और पारिवारिक जीवन से ताना बाना की झलक इस फिल्म में दिखाया गया है।
Ishq ma risk hey full cg movie की सूटींग आज से 2 साल पहले प्रारंभ की गई थी जो आज फिल्म बनकर रीलीज होने के लिए तैयार है।
Ishq ma risk hey cg movie release date
इश्क म रिस्क हे छत्तीसगढ़ी फिल्म जनवरी 2022 को रायपुर के सिनेमाघरों में रीलिज करने की बात कही गई है।
इस फिल्म में मन कुरैशी और अनिकृति चौहान फिर एक साथ देखने को मिलेगा छत्तीसगढ़ में इसी तरह की फिल्म ज्यादातर सुपरहिट होते हैं जो हंसी मजाक कामेडी और प्यार मोहब्बत से सम्बंधित हो।
Ishq me risk he cg movie trailer देखने के बाद आपके मन में भी इस फिल्म को देखने का मन जरुर कर रहा होगा ट्रेलर के आधार पर यह छत्तीसगढ़ी फिल्म वेल्यू फार मनी है। सिनेमाघरों में Ishq me risk he cg movie देखकर जरा भी पछतावा नहीं होगा।
रीलिज होने पर आपको भी फिल्म देखने सिनेमा हॉल जाना चाहिए।
इस्क मा रिस्क हे छत्तीसगढ़ी फिल्म के सभी गाने मनमोहक है गानों से भी पता चलता है कि फिल्म कैसी होगी ।
इस्क मा रिस्क हे फिल्म की प्रमुख गाने
दिल धड़क धड़क जाए रे ...
https://youtu.be/6HBi4Ffnd04
फिल्म का नाम- इश्क मे रिस्क हे निर्देशक- आलेख चौधरी छायांकन- तोरण राजपूत संगीत- सुनील सोनी
कोरियोग्राफर- निशांत उपाध्याय
संपादन- मनीष मानिकपुरी
कलाकार- मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, दिलेश साहू, हेमलाल कौशल, संजय बत्रा, रजनीश झांझी, क्रांति दीक्षित, उपासना वैष्णव, संगीता निषाद, निशांत उपाध्याय, पुष्पांजलि शर्मा, उषा विश्कर्मा, मनीषा वर्मा, हेमा शुक्ला, पूजा देवांगन, दिव्या यादव, प्रज्ञा विश्कर्मा, शैलेश साव, विनय अम्बष्ट।
Read more