Hii

ट्रक ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर मौके पर एक की मौत The truck hit the motorcycle

ट्रक ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर मौके पर एक की मौत The truck hit the motorcycle

यहां से दस किमी दूर देवभोग की ओर नेशनल हाइवे पर राजा पडाव के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए। इनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने बताया कि सभी एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर सुअर लेने के लिए निकले थे, ये सूअर के व्यापार से जुड़े बताए गए है, हादसा सोमवार को दोपहर डेढ बजे के आसपास हुआ, मोटरसाइकिल में सवार कुमार देवार गणेश देवार व संजय मरकाम देवभोग की ओर जा रहे थे, सामने से आई ट्रक ने उन्हें जोरदार ठोकर मारी, एक की मौके पर ददर्नाक मौत हो गई, कुमार देवार ने दम तोड दिया जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों का मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है।

घायलों व मृतक के बारे में पता चला है कि वे सूअर का व्यापार करने के लिए गांव गांव मे घूमतेहै, उनके बारे में जानकारी मिली है कि वे शराब का सेवन करते रहे हैं, घटनास्थल शोभा थाना क्षेत्र का है , वहाँ की पुलिस मामले की जांच कर रही है।