यहां से दस किमी दूर देवभोग की ओर नेशनल हाइवे पर राजा पडाव के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए। इनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने बताया कि सभी एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर सुअर लेने के लिए निकले थे, ये सूअर के व्यापार से जुड़े बताए गए है, हादसा सोमवार को दोपहर डेढ बजे के आसपास हुआ, मोटरसाइकिल में सवार कुमार देवार गणेश देवार व संजय मरकाम देवभोग की ओर जा रहे थे, सामने से आई ट्रक ने उन्हें जोरदार ठोकर मारी, एक की मौके पर ददर्नाक मौत हो गई, कुमार देवार ने दम तोड दिया जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों का मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है।
घायलों व मृतक के बारे में पता चला है कि वे सूअर का व्यापार करने के लिए गांव गांव मे घूमतेहै, उनके बारे में जानकारी मिली है कि वे शराब का सेवन करते रहे हैं, घटनास्थल शोभा थाना क्षेत्र का है , वहाँ की पुलिस मामले की जांच कर रही है।