दुनिया की सबसे तेज नजर बाज पक्षी की मानी जाती है तभी तो कई फीट ऊंचाई से धरती की छोटी से छोटी जीव का सिकार कर लेती है ऐसे ही एक तस्वीर शोसल मिडिया Twitter पर trend कर रही है जिसे अमित मेहरा amit mehra ने अपनी Twitter account पर शेयर करी है।
आपने कई बार puzzle game खेला होगा जिसमें कई तरह की तस्वीर को जोड़ना होता है जिससे दिमाग में सुक्ष्म चिजों को जानने की क्षमता में वृद्धि होती है इस तस्वीर में आधी मीनट के लिए तो आपकी भी दिमाग घुम गई होगी की आखिर इस तस्वीर में तेंदुआ कहाँ पर है परन्तु जरा ध्यान से ढुंढे़ तेंदुआ तस्वीर में ही है।
There is a leopard in this picture. Try to spot it. No pun intended 🥴 pic.twitter.com/xeT87wV1cy
— Amit Mehra (@amitmehra) December 27, 2021