छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक गौठान योजना से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में गौठान gothan yojana निर्माण करी जा रही है जिसमें एसबीएम शाखा अंतर्गत शौचालय का निर्माण किया गया है परंतु शौचालय निर्माण sbm toilet का राशि अब तक किसी भी पंचायत को प्राप्त नहीं हो पाया है।
आपको बता दें कि जिस भी पंचायत में गोटन gothan का निर्माण किया गया है वहां एस बी एम शाखा अंतर्गत एक महिला और एक पुरुष कुल 2 शौचालय का निर्माण किए गए हैं परंतु 2 साल बाद भी शौचालय का राशि अभी तक पंचायतों को प्राप्त नहीं हुए हैं जिससे मजदूरी राशि भुगतान करने में दिक्कतें हो रही है आपको बता दें कि एक टॉयलेट की राशि ₹12000 की है अर्थात दो टॉयलेट की ₹24000 प्रत्येक पंचायत को प्राप्त होनी थी परंतु 2 वर्ष की लंबी अवधि पश्चात भी पंचायतों को एस बी एम sbm toilet की राशि प्राप्त ना होने से ग्राम पंचायतों को ₹24000 का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है।