Hii

राजीव गांधी 30 वी पुन्यतिथि पर भावसिंह साहू एवं उपाध्याय संजय नेताम पहुंचे ग्राम कुल्हाड़ी घाट rajiv gandhi punyatithi kulhadi ghat

कुल्हाड़ी घाट में राजीव गांधी पुन्यतिथि पर Rajiv Gandhi punyatithi,kulhadi ghat,mainpur news,gariaband news,
Rajiv Gandhi punyatithi

मैनपुर । ग्राम कुल्हाड़ी घाट में राजीव गांधी 30 वीं पुण्यतिथि पर गरियाबंद जिले के जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष "भाव सिंह साहू" एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष "संजय नेताम" ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री "ब्रीज लाल उर्फ भोला जगत" कुल्हाड़ी घाट के सरपंच धनमोतीन बाई सोरी,पूर्व सरपंच बनसिग सोरी ने ग्रामीणों के साथ राजीव गांधी प्रतीमा पर पुष्प हार के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कीए । 

राजीव गांधी अमर रहे के नारे के साथ आधुनिकता के प्रेरणा श्रोत देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में मौन धारण किया गया। 

sanjay netam jila panchayat upadhyakh

आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 की रात एक आत्मघाती बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था।

राजीव गांधी जी का आगमन ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी घाट में 14 जुलाई 1985 को हुआ था। राजीव गांधी जी Rajiv Gandhi ने कुछ पल आदिवासी कमार जनजाति लोगों के साथ बिताया था और कुल्हाड़ी घाट को गोद लिया जिसकी याद में यहाँ राजीव गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई और हर वर्ष 21 मई को पुन्यतिथि पर उन्हें याद किया जाता है। 

Tags,

Rajiv Gandhi punyatithi,kulhadi ghat,mainpur news,gariaband news,