कोनारी तुहामेटा में पढ़ाई तुंहर पारा ,पहली कक्षा से आठवीं तक शिक्षा का लाभ। padhai tuhar para,padhai tuhar para konari tuhameta,
मैनपुर। ग्राम पंचायत तुहामेटा के आश्रित ग्राम कोनारी में पालको शिक्षकों और सरपंच के सुझाव एवं सहयोग से (padhai tuhar para) पारा मोहल्ला क्लास पिछले कुछ दिनों से प्रारंभ की गई है।
आपको बता दें कि पूरे इंडिया में जब से कोरोनावायरस का कहर छाया हुआ है तब से सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दी गई गत वर्ष प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के बच्चों का जनरल प्रमोशन कर दिया गया जिससे विद्यार्थियों के पालकों को चिंता सताने लगी की बच्चे का भविष्य शिक्षा के अभाव में बिगड़ने लगी एवं खेल-खेल में वे समय बिताते हुए पढ़ने लिखने सब भूल से गए।
जो विद्यार्थी विद्याध्ययन करने क्लाश नहीं आ रहे उसके घर जाकर पालकों से चर्चा कर विद्यार्थियों को क्लास भेजने की जिम्मेदारी सरपंच ने कही।
Tags,
padhai tuhar para,padhai tuhar para konari tuhameta,