बाजाघाटी के पास मेटाडोर और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत। bajaghati bike ac घटना इतना दर्दनाक कि बाइक मेटाडोर के अंदर जा घुसा।bike accident news today
पिछले कुछ दिनों से गरियाबंद देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार सडक दुर्घटना की तादाद बढ़ती जा रही है हाल ही में 05 लोगो की जान जा चुकी है सोमवार को दोपहर तीन बजे मैनपुर से महज 11 किलोमीटर दुरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाजाघाटी के पास मेटाडोर और मोटर सायकल सवार आपस में टकरा गये।
दुर्घटना इस कदर हुआ कि बाइक सवार सीधा मेटाडोर में जा घुसा जिससे घटना स्थल पर एक मोटर सायकल सवार की मृत्यु हो गई,तो वहीं मोटर सायकल के पीछे बैठे युवक बुरी तरह घायल हो चुका है घायल युवक को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। प्रारंभिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर कर दिया गया है।
Tags,
bike accident news today,bajaghati accident news,