Hii

रामलाल नेताम को राजीव गांधी विचार मंच जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल। mainpur breaking news

Ramlal netam,rajiv gandhi vichar manch jila adhyaksh, mainpur breaking news, gariaband breaking news,
Ramlal netam,rajiv gandhi vichar manch jila adhyaksh, mainpur breaking news, gariaband breaking news,

मैनपुर । ग्राम तुहामेटा के कमार आदिवासी श्री रामलाल नेताम को राजीव गांधी विचार मंच की जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर लोगों में खुशी की लहर है।तो वहीं लोगों का कहना है कि पद प्रतिष्ठा और सम्मान चाहने वाले को नहीं बल्कि अच्छे विचार एवं कार्यों से मिलता है।
पद पैसा प्रतिष्ठा विरले व्यक्ति को ही मिलता है यह सत्य है लेकिन गरियाबंद के समाजसेवी एवं एक कमार जनजाति गरीब किसान के बेटा रामलाल नेताम को राहुल गांधी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जिला गरियाबंद के ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त कर यह साबित कर दिया है कि पद मांगने से नहीं बल्कि संघर्ष से मिलता है और इस पर खरा उतरने वाले श्री नेताम को यह साबित कर दिया कि पद मांगने से नहीं बल्कि संघर्ष से मिलता है। 
और इस पर खरा उतरने वाले तीन पीढ़ी से बुजुर्ग सियान ग्रामपंचायत तुहामेटा कि कमार समाज के युवा को को गरियाबंद ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद से नवाजा गया है जो कि हमारे मैनपुर के साथ-साथ पूरे गरियाबंद के लिए गौरव की बात है उक्त नियुक्ति राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कोच एवं राष्ट्रीयउपाध्यक्ष श्री के के वर्मा ने की श्री रामलाल नेताम ने अपनी नियुक्ति पर राहुल गांधी विचार मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके निर्देशों का पालन करने करते हुए संगठन के हित में काम करने की बात कही कोर कमेटी ने कहा कि राहुल गांधी विचार मंच के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाएगी यह संगठन कांग्रेस के रीती नीतियों को जन-जन तक प्रचार प्रसार के लिए बनाया गया है जो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचारधारा का पूर्ण समर्थन करता है श्री नेताम के नियुक्ति पर कांग्रेस जनों के अलावा पूरे गरियाबंद जिला के उनके समर्थकों ने बधाई देते हुए इसे कांग्रेस संगठन ने गरियाबंद के लिए बड़ी उपलब्धि बताया गया है श्री नेताम की नीति को लेकर कांग्रेस संगठन के अलावा अन्य संगठनों के लोगों ने अनेकों चर्चाएं भी व्याप्त है वहीं श्री रामलाल नेताम की नियुक्ति एवं संगठन में जुड़ने से कांग्रेस का पक्ष मजबूत होगा क्योंकि कमार समाज के अलावा अन्य आदिवासी समाज व दलित , पिछड़ा में कार्य कर चुके हैं यही वजह है कि मैनपुर के अलावा जिला गरियाबंद में इनके समर्थकों में खुशी व्याप्त है एवं पूरे गरियाबंद जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी बधाइयां की तांता लगा हुआ है । वही गरियाबंद जिला के संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनक ध्रुव आदिवासी नेता ,प्रहलाद गंधर्व बाबूलाल साहू ,ओम राठौर, राजेश साहू, मनोज मिश्रा, सुखचंद बेसरा , मनोज नागेश यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, लोकेश नागेश रविशंकर बघेल ,रामकृष्ण ध्रुव, हसन खान, प्रेम नागेश, धन सिंह मरकाम, उमेश डोंगरे ,गांड़ा राय सोरी देव सिंह सोरी ,बंनसिह सोरी,बैसाखू सोरी नवतु राम, विजय मरकाम, मोती राम नागेश, रामसिंह नागेश जन्मेजय नेताम, भास्कर नेताम, नियाल नेताम,रुपराम यादव,रघुवर यादव इत्यादि ने बधाईयां दी
Tags,
Ramlal netam,rajiv gandhi vichar manch jila adhyaksh, mainpur breaking news, gariaband breaking news,