छत्तीसगढ़ सरकार ने आनलाईन इ-पास सुविधा जारी किया। प्रवासी मजदूरों को घर वापसी में होगी सुविधा। online e-pass


छत्तीसगढ़। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवासी भारतीय मजदूरों के लिए आनलाईन इ-पास सुविधा मुहैया कराई है।अब छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन के वजह से फंसे प्रवासी मजदूरों को आनलाइन एप और वेबसाइट पर ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
प्रवासी भारतीय मजदूरों की तकलीफों को मद्देनजर रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने आनलाईन इ-पास सुविधा मुहैया कराई है। गूगल प्ले स्टोर पर एप डाउनलोड कर इ-पास सुविधा का लाभ उठा सकते हैं तथा वेबसाईट के माध्यम से भी ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ई-पास एप -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.allsoft.corona

ई-पास वेबसाईट- https://epass.cgcovid19.in/
Tags
Online e-pass covid-19, covid-19 e-pass,