मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर में बैंकों के सामने लोगों की भीड़ लगी है। पंजाब नेशनल बैंक और छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के सामने राशि आहरण करने हेतु ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।
आपको बता दें कि बैंक की ना ही कोई गार्ड सामने दिखाई दी और नहीं कोई पुलिस की जवान। आप सभी को पता है कि कोरोना जैसे भयानक महामारी से भारत में हजारों की तादाद में लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कोरोना वायरस थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जरा सी भी लापरवाही कोरोनावायरस शिकार का कारण बन सकता है। परंतु सोशल डिस्टेंस पालन कराने हेतु नहीं कोई बैंक कर्मचारी सामने आया नहीं पुलिस की कोई सिपाही सामने आया।
भीड़ को देखकर मानो ऐसा लग रहा है जैसा कोई बैंक के सामने मछली बाजार लगी हुई हो। क्योंकि आज मैनपुर सप्ताहिक बाजार का दिन था इसलिए ज्यादातर लोग सोमवार को ही बैंक कार्य के लिए भी मैनपुर आते हैं।
देना बैंक में कुछ ठीक-ठाक रहा परंतु देना बैंक की एटीएम हमेशा की तरह बंद ही रहती है लिहाजा एटीएम की कमी के वजह से भी बैंकों में लाइने लग जाती है।
Tags,
mainpur social distance, mainpur breaking news today,