Hii

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य कोष में जमा दानदाताओं की राशि को सार्वजनिक किया।bhupesh baghel news today

bhupesh baghel speech today, mukhyamantri sahayata kosh published, bhupesh baghel news today,
bhupesh baghel speech today, mukhyamantri sahayata kosh published, bhupesh baghel news today,

छत्तीसगढ़। प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी ने अपने फेसबुक पेज पर छत्तीसगढ़ के सभी दानदाताओं की राशि जो छत्तीसगढ़ राज्य कोष में जमा किए हैं उन राशि को प्रदेशवासियों के सामने सार्वजनिक करते हुए कुल राशि का हिसाब पेश किया है।
उन्होंने कहा:-मै आप सबके बीच "मुख्यमंत्री सहायता कोष" का हिसाब रख रहा हूं। मैं बताना चाहूंगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दानदाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हजार 8 सौ 15 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
जिसमें से कोरोनावायरस थाम एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए राज्य के सभी जिलों को 10 करोड़ 25 लाख 30 हजार की राशि जारी की जा ‌ चुकी है। ‌
संकट के समय में आप सरकार पर इतना भरोसा जता रहे हैं‌ तो पारदर्शिता को बरकरार रखना मेरा भी कर्तव्य है। 
Tags
bhupesh baghel speech today, mukhyamantri sahayata kosh published, bhupesh baghel news today,