Hii

ग्राम पंचायत तुहामेटा में गौठान निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं मजदूरों को निशुल्क साबुन मास्क वितरण। tuhameta bhumi pujan,gauthan nirman tuhameta,

ग्राम पंचायत तुहामेटा में गौठान निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं मजदूरों को निशुल्क साबुन मास्क वितरण। tuhameta bhumi pujan,gauthan nirman tuhameta,gauthan nirman,gauthan nirman tuhameta, bhumi pujan tuhameta,
gauthan nirman,gauthan nirman tuhameta, bhumi pujan tuhameta,
मैनपुर। कमार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर से 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा में आज गौठान निर्माण हेतु पंचायत भवन से 150 मी. दूरी पर कछारपारा सड़क किनारे भूमि पूजन शुभारंभ किया गया। जिसमें पंचायत के सरपंच श्रीमती अंजू लता नागेश, उप-सरपंच श्री मती धरमीन बाई सोरी ,सचीव श्री मान योगेन्द्र यादव,ग्राम के झांकर श्री मान श्यामलाल नेताम, गौठान समिति अध्यक्ष श्री मान बिजऊ राम नेताम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मान अमृतलाल नागेश, ग्राम रोजगार सहायक चैन सिंह मरकाम, सभी पंच गण एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें...


इन सबके समक्ष समिति अध्यक्ष श्री मान बीजऊ राम नेताम, झांकर श्यामलाल नेताम और ग्राम के वरिष्ठ अमृतलाल नागेश के द्वारा भूमि पूजन कर गौठान निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
तदपश्चात सरपंच श्रीमती अंजू लता नागेश उप-सरपंच श्री मती धरमीन बाई सोरी ने मजदूरों को निशुल्क साबुन एवं मास्क वितरण किया, तथा सभी लोगों को महामारी से बचाव के लिए लाॅकडाउन नियमों का पालन करने की आग्रह किया।
tags
gauthan nirman,gauthan nirman tuhameta,
bhumi pujan tuhameta,