Hii

छ्.ग. में तेज हुई रैपिड किट से कोरोना टेस्ट। चाइना के मुकाबले कोरिया से सस्ती दरों पर आयात हुआ रैपिड टेस्ट किट।rapid test kit for corona,rapid test kit price।rapid test kit for corona in india

rapid test kit for corona,rapid test kit price,rapid test kit for corona in india,rapid test kit price india,corona rapid test kit price,
rapid test kit for corona,rapid test kit price,rapid test kit for corona in india,rapid test kit price india,corona rapid test kit price,
छत्तीसगढ़। पिछले 1 दिनों में जिस रैपिड टेस्ट किट ने सूरजपुर और जशपुर में कोरोना के 10 संक्रमित मरीज पाज़िटिव निकाले, वह रैपिड टेस्ट किट दक्षिण कोरिया में बनी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75 हजार रैपिड टेस्ट किट कोरिया से मंगवाई थीं क्योंकि वहां की किट चीन से मंगवाई गई किट के मुकाबले सस्ते और क्वालिटी में अच्छे हैं। दक्षिण कोरिया की रैपिड टेस्ट किट नतीजों में सहीं रिपोर्ट बता रही है। इसी वजह से चाइना की रैपिड टेस्ट किट लौटा दी गई।

छत्तीसगढ़ आई कोरियाई किट प्रदेश के जशपुर और सूरजपुर से आई ताजा रिपोर्ट के बाद कांग्रेस सरकार ने बची हुई 50 हजार किट कोरिया से मंगवाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिससे छत्तीसगढ़ में कोरोना की जांच और तेज हो सकेगी। किसी भी प्रभावित क्षेत्र या संदिग्ध मरीजों की रैंडम जांच के लिए रैपिड किट का उपयोग किया जाता है।

सूरजपुर में जांच के दौरान नौ व पत्थलगांव में एक मरीज पाज़िटिव पाया गया है। विशेषज्ञाें का मानना है कि रैपिड किट से एंटीबाडी की जांच की जांच की जाती है। रैपिड किट के मुताबिक पाॅजीटिव रिपाेर्ट का मतलब यह है कि उस व्यक्ति के शरीर में वायरस आकर चला गया है।

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चाइना मेड 4800 किट वापसी कर दी है। इस किट से रिपोर्ट गलत आ रही थी। इस मामले में राजस्थान व पश्चिम बंगाल सरकार ने आईसीएमआर से शिकायत भी की थी। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चाइना मेड सभी किट को लौटाने का फैसला किया है। दक्षिण कोरिया की किट फिलहाल हरियाणा से आ रही है। कोरियाई किट की कीमत 377 रुपए (rapid test kit price) प्रति किट पड़ रही है,दूसरे राज्यों में रैपिड किट की कीमत ज्यादा है।
tags
rapid test kit for corona,rapid test kit price,rapid test kit for corona in india,rapid test kit price india,corona rapid test kit price,