Hii

मैनपुर सप्ताहिक बाजार निश्चित समयावधि पर हटरी के रूप में हुआ प्रारंभ। जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर किया पत्र प्रेषित। mainpur saptahik bazaar। mainpur weekly market

mainpur saptahik bazaar। mainpur weekly market, mainpur breaking news today, gariaband breaking news today,
mainpur saptahik bazaar। mainpur weekly market, mainpur breaking news today, gariaband breaking news today,
मैनपुर। वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन की वजह से मैनपुर खुर्द में प्रति सप्ताह सोमवार को लगने वाली बाजार पर रोक लगाई गई थी परंतु गरियाबंद जिला दंडाधिकारी ने पत्र प्रेषित कर आदेश जारी किया है की आज 13/04/ 2020 को पुनः एक निश्चित समय अवधि (शुबह10 बजे से दोपहर 2 से तक) के लिए मैनपुर सप्ताहिक बाजार को हटरी के रूप में प्रारंभ किया जाए।
बाजार न लगने की वजह से क्षेत्र की जनता पर इसका बुरा असर पढ़ रहा था क्योंकि रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसे आवश्यक चीजें खरीदने होती हैं इस को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी के परिपालन में लाॅकडाउन नियमों का पालन करते हुए सप्ताहिक हटरी शुरू किया गया।
सप्ताहिक बाजार मैनपुर में सामग्री खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य एवं मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

Tags
mainpur saptahik bazaar। mainpur weekly market, mainpur breaking news today, gariaband breaking news today,