बी.सी. सखी के माध्यमों से महिला जनधन खाता धारकों को मिल रहा ₹500 कोरोना राहत राशि। mahila jandhan account 500

mahila jandhan accounts 500, 500/- creadit in mahila jandhan accounts,
mahila jandhan accounts
छत्तीसगढ़। वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के सभी जिलों में महिला जनधन खाता धारकों को ₹500 राशि सीधे क्रेडिट किए जा रहे हैं।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के वजह से देश में लाॅकडाउन की स्थिति निर्मित हुई , जिस पर भारत सरकार गंभीरता पूर्वक विचार लेते हुए महिला जनधन खाता धारकों को राहत दिलाने हेतु 3 माह तक ₹500 सीधे खाते में देने की योजना शुरू की।

500 की यह राशि बीसी सखी के माध्यमों से गांव-गांव में जाकर महिला खाताधारकों को राशि आहरण कर दिया जा रहा है । यह राशि 04/04/2020/ से शुरुआत हो चुकी है खाताधारकों की अंतिम खाता संख्या की आधार पर राशि आहरण करने हेतु दिनांक तय की गई है।
निर्धारित तारीखों पर दिये जायेंगे पैसे:-
mahila jandhan accounts 500, 500/- creadit in mahila jandhan accounts,
mahila jandhan account
लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो इस बात का भी ख्याल रखा गया है एवं खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर निश्चित तारीख तय की गई है इन्हीं तारीखों पर महिला जन धन खाता धारको पैसा पेय किया जाएगा।
Tags
mahila jandhan accounts 500, 500/- creadit in mahila jandhan accounts,credited in mahila jan dhan account,