madhyan bhojan |
आपको बता दें कि जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना की सुखा राशन को अभिभावकों को दिया गया। प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए 4 किग्रा. चावल, 800 ग्राम दाल तथा माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए 6 किग्रा. चावल, 1.2 किग्रा. दाल वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत तुहामेटा के माध्यमिक शाला में भी इसी तरह राशन वितरण किया गया तथा कोरोनावायरस से बचने हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।
tags
madhyan bhojan distribution,madhyan bhojan karyakram,madhyan bhojan ka samachar,madhyan bhojan taja samachar,madhyan bhojan ke samachar,madhyan bhojan ka news,middle school tuhameta,