Hii

बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्र की किसान चिंतित। गर्मी से लोग हुए बेहाल।low voltage electricity in house

vidyut electricity,chhattisgarh vidyut vibhag, mainpur news,low voltage electricity in house,sudden low voltage in house,weak electricity in house,low voltage tubewell
vidyut electricity,chhattisgarh vidyut vibhag, mainpur news,low voltage electricity in house,sudden low voltage in house,weak electricity in house,
मैनपुर। विद्युत कटौती एवं कम वोल्टेज (low voltage) से मैनपुर  क्षेत्र की किसान चिंतित हो रहे हैं। रबी सीजन में किसान धान की फसल खेतों में लगाएं हुए है जल संसाधन का मुख्य स्रोत ट्यूबवेल है जिससे किसान धान की फसल में सिंचाई करते हैं। और ट्यूबवेल विद्युत उर्जा इलेक्ट्रीसिटी (electricity) से चलती है। अधिकतर रबी सीजन के किसान सिंचाई के लिए विद्युत उर्जा पर निर्भर हैं। लेकिन प्रतिदिन विद्युत गुल होने से पुरे खेतों में प्रर्याप्त सिंचाई नहीं हो पा रही और लो वोल्टेज होने के कारण ट्यूबवेल से प्रर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकलने से क्षेत्र की किसान चिंतित हैं कि कहीं पानी की कमी से फसल बर्बाद ना हो जाए।
किसानों के साथ-साथ आम लोगों की भी दिक्कतें बढ़ी है 24 घंटे बिजली आपूर्ति न होने से लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं घंटों-घंटों तक कूलर-पंखे बंद होने से लोग गर्मी से बेहाल हैं।एक ओर वैश्विक महामारी कोविड-19 (covid-19) के चलते लाॅकडाउन में लोग अपने घरों में मजबुरी की जिंदगी काट रहे हैं ऊपर से घंटों तक बिजली गुल लोगों की परेशानी को और बढ़ा रही है ।
tags
vidyut electricity,chhattisgarh vidyut vibhag, mainpur news,low voltage electricity in house,sudden low voltage in house,weak electricity in house, low voltage tubewell,