तुहामेटा में निशुल्क खाद्य सामग्री वितरण।संकट की घड़ी में सहारा बन कर आया आलू-प्याज-तेल-दाल-बड़ी-साबुन इत्यादि । खोज एवं जनजागृति संस्था का अहम योगदान।Free ration distribution in tuhameta, grampanchayat tuhameta

Free ration distribution in tuhameta, grampanchayat tuhameta,ration dukan,mainpur free ration distribution,
Free ration distribution
मैनपुर।ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा वनांचल क्षेत्र से घिरा हुआ कमार विशेष पिछड़ी जनजाति को दो दिनों तक खोज एवं जनजागृति संस्था द्वारा निशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

देश में कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन की स्थिति में मैनपुर में संचालित खोज एवं जनजागृति संस्था गरीबों और असहाय लोगों के लिए सहारा बन कर खड़ी हुई। देश में लाॅकडाउन की वजह से लोग दैनिक रोजमर्रा की कामकाज नहीं कर पा रहे लिहाजा मजदूरी के बिना घर की खर्च उठाना नामुमकिन सा हो गया है।

खाद्य सामग्री के अंतर्गत 1 किलो आलू , आधा किलो प्याज , 1 किलो दाल , 1 लिटर तेल , 4-4 नग साबुन एवं डिटर्जेंट पाउडर तथा आधा किलो सोया बड़ी , पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तुहामेटा पंचायत अंतर्गत 166 गरीब परिवारों को वितरण किया गया।

प्रथम दिन 6/4/2020 को ग्राम तुहामेटा की असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया तथा दूसरे दिन 7/4/2020/ को कवंरआमा नारीपानी एवं भालुकोना के निसक्त जनों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया।

tags
Free ration distribution in tuhameta, grampanchayat tuhameta,ration dukan,mainpur free ration distribution,