Free ration distribution |
राशन दुकान पर कोरोनावायरस (coronavirus) से सम्बंधित सभी जरूरी सुविधाओं का खयाल रखा गया था, जैसे हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी तथा सेनेटाइजर का भी व्यवस्था की गई थी।
धुप से बचने हेतु पंचायत द्वारा पंडाल लगाई गई थी तथा पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी। राशन दुकान की आगे 1 मीटर की दूरी पर गोले कि निशान लगाई गई थी ताकि हितग्राहियों की भीड़ ना लगे और सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके सभी हितग्राही अपने मुंह में मास्क लगाकर राशन प्राप्त किए।
tags
Free ration distribution in tuhameta, grampanchayat tuhameta,ration dukan,mainpur free ration distribution,