general promotion students |
देश में 21 दिन की लाॅकडाउन के वजह से विद्यार्थि केवल तीमाही एवं छमाही परीक्षा ही दिला पाई थी, ऐसे में स्कूली बच्चे अपने घरों में रहने को मजबुर है । निश्चित तौर पे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फैसले लेते हुए कहा कि प्रदेश के सभी कक्षा 1 से 8 तक एवं 9 वीं 11 वीं के विद्यार्थियों का जनरल प्रमोशन (janral pramotion students) किया जायेगा। यानी कि वे अगले सत्र में अब बिना किसी परीक्षा दिए ही सीधे अगले कक्षा में प्रवेश कर सकेंगे।
फिलहाल 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कोई शुभ समाचार नहीं है, क्योंकि छत्तीसगढ़ बोर्ड की बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
tags
janral pramotion students,general promotion students, coronavirus general promotion students,general promotion students coronavirus,corona impact general promotion students,