Hii

छ.ग. सीएम का बड़ा फैसला।अब लोगों को मास्क पहनना हुआ अनिवार्य।coronavirus news today।cm bhupesh baghel news

mask making at home,coronavirus news today,cm bhupesh baghel news,
mask making at home,coronavirus news today,cm bhupesh baghel news,cg lockdown news,
coronavirus mask
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस को लेकर सीएम भूपेश बघेल संवेदनशील हुए। दुनिया भर में वैश्विक महामारी की बढ़ती भयावह स्थिति को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष बैठक कर छत्तीसगढ़ में लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य करने का फैसला लिया।

आपको बता दें कि लाॅक डाउन के चलते लोगों को घर से निकलना मना है परंतु किसी अनिवार्य कारण वश घर से यदि बाहर निकले तो उस वक्त लोगों को अपने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है कि मास्क ना लगाने पर विधिक यानी कानूनी तौर पर कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में नियम का पालन कराएं।

लोगों को 3 लेयर का मास्क पहनना होगा अनिवार्य मास्क ना होने की स्थिति में गमछा, रुमाल अथवा दुपट्टा अपने मुंह में बांधकर कानून का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
tags
mask making at home,coronavirus news today,cm bhupesh baghel news,cg lockdown news,