मैनपुर।ब्लाॅक मुख्यालय मैनपुर से महज छह: किमी दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा में आज 3:30 बजे मैनपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव एवं कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार कुंजाम तथा तकनीकी सहायक कु .हिना नेताम अचानक पहुंच कर तुहामेटा पंचायत अंतर्गत हो रहे हितग्राही मूलक कार्य जैसे डबरी निर्माण, तालाब निर्माण, भूमि सुधार कार्य का निरीक्षण किया।
तुहामेटा पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों सहित श्री मान लोकेश कुमार नागेश एवं पीला राम सोरी जी को ग्राम पंचायत तुहामेटा में तत्काल नरवा घुरवा गरवा बारी योजनान्तर्गत गौठान निर्माण कार्य प्रारंभ करने का दिशा निर्देश दिया।
मनरेगा अंतर्गत हो रहे डबरी निर्माण कार्य स्थल पर हितग्राही को डबरी मेड़ में फलदार पौधा आम,कटहल, नारियल तथा भूमि सुधार कार्य मेड़ पर शाक सब्जी उगाने का भी सुझाव दिया।
तदपश्चात बीहड़ जंगल अंदर चेक-बोल्डर कार्य देखने गेगरामारा सड़क होते हुए पहाड़ी ऊपर पैदल चलकर जायजा लिया तथा बड़े-बड़े पत्थरों से निर्मित चेक बोल्डर कार्यों का सराहना भी किया मौके पर रोजगार सहायक चैन सिंह मरकाम भी उपस्थित थे।
tags
mainpur breaking news, gariaband breaking news,mukhy karypalan adhikari mainpur,mukhy karypalan adhikari mainpur
तुहामेटा पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों सहित श्री मान लोकेश कुमार नागेश एवं पीला राम सोरी जी को ग्राम पंचायत तुहामेटा में तत्काल नरवा घुरवा गरवा बारी योजनान्तर्गत गौठान निर्माण कार्य प्रारंभ करने का दिशा निर्देश दिया।
मनरेगा अंतर्गत हो रहे डबरी निर्माण कार्य स्थल पर हितग्राही को डबरी मेड़ में फलदार पौधा आम,कटहल, नारियल तथा भूमि सुधार कार्य मेड़ पर शाक सब्जी उगाने का भी सुझाव दिया।
तदपश्चात बीहड़ जंगल अंदर चेक-बोल्डर कार्य देखने गेगरामारा सड़क होते हुए पहाड़ी ऊपर पैदल चलकर जायजा लिया तथा बड़े-बड़े पत्थरों से निर्मित चेक बोल्डर कार्यों का सराहना भी किया मौके पर रोजगार सहायक चैन सिंह मरकाम भी उपस्थित थे।
tags
mainpur breaking news, gariaband breaking news,mukhy karypalan adhikari mainpur,mukhy karypalan adhikari mainpur