Hii

देश के सभी पंचायतों में पंचायती राज दिवस मनाया गया।पीएम नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस पर प्रदेश भर के सरपंचों से लाइव टेलीकास्ट कर हाल-चाल पूछा।

panchayti raj diwas, tuhameta, breaking news gariaband, breaking news today mainpur,
panchayti raj diwas, tuhameta, breaking news gariaband, breaking news today mainpur,
पंचायती राज। पंचायती राज दिवस पर भारत के सभी राज्यों में पंचायती राज दिवस मनाया गया। भारत में पंचायती राज की स्थापना प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगदरी गाँव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई। 73 वां संविधान संशोधन 1993 में पंचायती राज को मान्यता मिली।
24 अप्रैल 1993 को पंचायती राज की मान्यता मिली तथा त्रीस्तरीय ढांचे की गठन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंचायती राज दिवस पर सुबह 11:00 बजे से लाइव टेलीकास्ट कर भारत के सभी प्रदेशों के सरपंचों से बातचीत कर हाल-चाल प्राप्त किया।
panchayti raj diwas, tuhameta, breaking news gariaband, breaking news today mainpur,
अन्य सभी प्रदेशों के पंचायत प्रतिनिधि इस लाइव टेलीकास्ट को 11:00 बजे से पंचायत में मोबाइल फोन एवं लैपटॉप के माध्यम से देखकर प्रदेशभर की स्थिति के बारे में जाना साथ ही साथ सभी पंचायतों में पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में दीप प्रज्वलित एवं पूजन कर पंचायती राज दिवस मनाया गया।
tags
panchayti raj diwas, tuhameta, breaking news gariaband, breaking news today mainpur,