RBI debit card update |
आरबीआई ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है कि बहुत से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड (credit card) धारकों को कार्ड दिए गए हैं परंतु डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड (debit or credit card) का उपयोग आज पर्यंत ट्रांजैक्शन के लिए नहीं किए। एटीएम में सिर्फ पैसे केस निकालने के लिए ही उपयोग करते हैं। यदि आपके भी डेबिट कार्ड्स हैं तो आप 16 मार्च से पहले मिनिमम ₹10 या इससे अधिक का भी ट्रांजैक्शन। (transection) कर अपनी डेबिट कार्ड्स (debit or credit card) को जारी रख सकते हैं यदि आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (online transection) करते हैं तो आपकी डेबिट कार्ड डि-एक्टिव (block) होने से बच जाएगी।
RBI की सेकंड अपडेट आरबीआई ने अपने पार्टनर सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वह अपनी बैंकिंग सिस्टम को स्ट्रांग रखें और सभी डेबिट या क्रेडिट कार्ड धारियों को ट्रांजैक्शन की एस एम एस सूचना अनिवार्य किया है ताकि जब भी कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो तो कार्ड धारियों को एसएमएस के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से सूचना तत्काल मिल सके।
थर्ड अपडेट आरबीआई की ओर से यह है कि हर किसी बैंक की एक ऑफिशियल साइट या ऐप होती हैं इसके माध्यम से आप अपनी डेबिट कार्ड को एक्टिव या डीएक्टिव आप स्वयं कर सकते हैं जिससे आपकी डेबिट कार्ड पर फ्रॉड या चोरी होने से बच जाएगी जब आप डेबिट कार्ड के थ्रू ऑनलाइन खरीदारी (online transection) करते हैं उसी वक्त आप उस ऑफिशियल ऐप के थ्रू आपके डेबिट कार्ड (debit card) को एक्टिव या डि-एक्टिव कर सकते हैं जब आप को लगे कि खरीदारी करना है तो उस वक्त एक्टिव कर सकते हैं और फिर एक्टिव करके आप अपने डेबिट कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं।
tags
RBI Big Update on Debit card Credit card ¦ RBI Update 16 March 2020 on Debit and Credit card Block,RBI Update ,RBI debit card update ,RBI credit card update ,RBI banking update,rbi big news,rbi news in hindi,rbi policy today in hindi,rbi governor news in hindi,rbi latest news in hindi,rbi bank latest news,