Nirbhaya case Akshay wife punita |
Nirbhaya Case: दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड के दोषी बिहार के लहंग कर्मा गांव के रहनेवाले अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता ने औरंगाबाद परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामलाल शर्मा के न्यायालय में तलाक की अर्जी की है और कहा है कि मैं उसकी विधवा के रूप में अपना जीवन नहीं जी सकती। इस मामले में आज गुरुवार को होनेवाली सुनवाई अब 24 मार्च को होगी, और इधर निर्भया कांड के दोषी अक्षय को 20 मार्च 2020 को फांसी होनी है। और कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई के समय पुनीता को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना होगा।
यदि 20 मार्च 2020 को अक्षय को फांसी हो जाती है और कोर्ट ने 24 मार्च 2020 को तलाक पर सुनवाई की तारीख दी है ऐसे में किसी मरे हुए व्यक्ति की पत्नी को तलाक पर सुनवाई कैसे की जा सकती है।
वकील ने बताया कि फांसी और किसी महिला की तलाक से कोई लेना देना नहीं।
Tags,
Nirbhaya case Akshay,s wife files divorce,
Nirbhaya kand Akshay wife punita,nirbhaya case latest news hindi today,latest updated news in hindi for nirbhaya case,nirbhaya case fasi date,nirbhaya case fasi date 2020,nirbhaya case fansi date in hindi,nirbhaya case fansi ki saja,nirbhaya case akshay thakur wife,