Hii

सप्ताहिक बाजार मैनपुर में दिखा कोरोना का असर छाया रहा दिनभर सन्नाटा। mainpur saptahik market | mainpur weekly market

mainpur saptahik market, mainpur weekly market, corona virus effect of market, mainpur bazaar off,
mainpur saptahik market, mainpur weekly market, corona virus effect of market,
mainpur weekly market
मैनपुर। देशभर में फैले कोरोनावायरस (corona virus)के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मैनपुर खुर्द की सप्ताहिक मार्केट को रद्द किया गया प्रति सप्ताह सोमवार को मैनपुर शहर में सप्ताहिक बाजार होती है जिसमें क्षेत्र भर की ग्राहक शॉपिंग करने आते हैं परंतु आज मैनपुर में दिनभर सन्नाटा छाया रहा।

छत्तीसगढ़ में पहले शासकीय कार्यालयों एवं स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई अब सार्वजनिक स्थलों एवं मार्केट प्लेस में भीड़ इकट्ठा ना होने देने के लिए साप्ताहिक बाजार को बंद किया जा रहा है मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 31 मार्च तक शासकीय अवकाश रहेगा।
छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू होने के पश्चात प्रदेश भर में लोगों को भीड़ इकट्ठा ना होने की सलाह दी जा रही है जिससे व्यावहारिक कामकाज पर प्रभाव पड़ रही है।
मैनपुर में सप्ताहिक मार्केट (mainpur market) पूरी तरह बंद रही तो वही कपड़ा से लेकर फैंसी दुकानें तक बंद दिखाई दी। सिर्फ एक दो किराना स्टोर ही खुली रही।

tags
mainpur saptahik market, mainpur weekly market, corona virus effect of market, mainpur bazaar off,