कोरोना संकट Janata Curfew: थाली, ताली, शंख बजाकर लोगों ने कोरोना के योद्धाओं का किया स्वागत, पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी अपील|janta curfew on 22 march in hindi,janta curfew on 22 march,

janta curfew on 22 march in hindi,janta curfew on 22 march,
Janta curfew
कोरोना संकट Janata Curfew: थाली, ताली, शंख बजाकर लोगों ने कोरोना के योद्धाओं का किया स्वागत, पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी अपील|janta curfew on 22 march in hindi,janta curfew on 22 march,

इस बीच लोग अपने घरों के बालकनी और छतों पर चढ़कर थाली, ताली बजाया। 

दिन रविवार 22 मार्च 2020 को देशभर में जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने घरों में बंद थे। इस बीच लोगों थाली, ताली, शंख और हॉर्न बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया। और लोग अपने घरों के बालकनी और छतों पर चढ़कर थाली, ताली बजाकर,  जनता कर्फ्यू का सहयोग दिया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपील की थी कि 22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत करें। 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के दौरान दिन रात काम करने वालों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए रविवार की शाम को 5 बजे पांच मिनट तक अपनी खिड़की, बालकनी से ताली, घंटी-थाली बजाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ याद रखें कि शाम को 5 बजे पांच मिनट तक... अपनी खिड़की, बालकनी, छत पर आएं और कोविड-19 (corona virus) से देश को मुक्त बनाने के लिये दिन रात काम करने वालों के प्रति आभार प्रकट करें ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम संदेश में लोगों से घर-घर दूध,अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मी, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी। उन्‍होंने ऐसे लोगों के प्रति आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटी-थाली बजाने की अपील की थी।कल देश के सभी हिस्सों में जनता कर्फ्यू (janta curfew) का सम्मान करते हुए लोग अपने घरों में ही समय बिताया।
tags,
janta curfew on 22 march in hindi,janta curfew on 22 march,