![fire in forest of boria, mainpur forest vibhag,mainpur forest services,forest fire in India 2020, fire in forest of boria, mainpur forest vibhag,mainpur forest services,forest fire in India 2020,](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgHVR_nhUwQd_MuWhCw65RGgON4V1Aq2CBr1ehfl0IrVRuBTzZdbct5jvGu-RI1B45zGr2ZcJD5xU918YBC-rEt3Eygpz-L-oR7oSDzkwbOWCLYSsooSU83W-dGaYmun_1UbYsFOu1mdVU/s640-rw/1585366947946.jpeg) |
boria pahar fire |
मैनपुर।ब्लाॅक मुख्यालय एवं फारेस्ट विभाग मैनपुर (forest vibhag mainpur) से लगभग 5 किमी. दूर बोरिया पहाड़ी (boria pahar) पर कल दोपहर से आग लगी है। बोरिया पहाड़ी ग्राम पंचायत तुहामेटा एवं ग्रामपंचायत जिड़ार के बीच स्थित है , जो कि आसपास गांवों के लोग अक्सर तेंदु, महुआ,शाल बीज एवं चार बीज संग्रहण कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। साथ ही साथ यहां पर वनोषधी भी पाये जाते हैं।
कल जैसे ही साम ढला कुछ इस तरह की आग धधकते हुए नजारे दिखाई दिए।
![biriya pahar boriya pahar mainpur](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjmBAES1LLModR-yBMy0de7DcwV_6DC9u2enu4ot5M-V1RYR6a9K4Az_ZQpe0lAAm_jZU47pTjJL5xaE716_YDEMYWwzEgwQP2zMAcns5mcuVHOUNm0T08jhhyqCLN1xYs6U1lpVkqio9c/s640-rw/1585366955920.jpeg) |
boriya pahar |
आग लगने से प्रकृति में पाये जाने वाले विभिन्न वन्य जीवों और वनस्पतियों का विनाश तो होता ही है साथ ही साथ इसका असर मानव जीवन पर भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से अवश्य पड़ता है।
आपको बता दें कि बोरिया पहाड़ी मैनपुर वन विभाग कुल्हाड़ी घाट बीट के अंतर्गत आता है । लोगों का कहना है कि वन विभाग मैनपुर से वन कर्मी गांव में आये थे।
tags
fire in forest of boria, mainpur forest vibhag,mainpur forest services,forest fire in India 2020,