मैनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कालेश्वर नेगी ने कोरोना वायरस को लेकर दिया बयान।Dr. kaleshwar negi speech on corona virus|khand chikitsa adhikari mainpur

Dr. kaleshwar negi speech on corona virus,  khand chikitsa adhikari mainpur, chikitsa vibhag mainpur,
dr.kaleshwar negi
मैनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी कालेश्वर नेगी ने कोरोना वायरस (corona virus) की अफवाह को लेकर लोगों को आगाह करते हुए कहा है की मैनपुर क्षेत्र में कोरोनावायरस पाए जाने की अफवाहों से बचे।
उन्होंने कहा कि अभी तक मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में कोरोनावायरस की पुष्टि किसी भी व्यक्ति पर नहीं की गई है ग्राम जाड़ापदर में कोरोनावायरस इस संदिग्ध मरीज की अफवाहें सरासर गलत है।उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे अफवाहों से बचे रहें।
जो लोग बाहर से आ रहे हैं विशेष सावधानी बरतने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा पाम्पलेट-पोस्टर लगाये जा रहे हैं जबकि कोरोना वायरस की पुष्टि आज की तारीख पर किसी भी व्यक्ति पर नहीं हुई है।
Live video 👇
tags
Dr. kaleshwar negi speech on corona virus,
khand chikitsa adhikari mainpur, chikitsa vibhag mainpur, corona virus latest news today, breaking news today,