Cm bhupesh baghel |
कोरोना वायरस (corona virus) की लगातार बढ़ती हुई प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm Bhupesh baghel) ने आज दोपहर 3:00 बजे लाइव कार्यक्रम में उद्बोधन किया।
सीएम भूपेश ( cm Bhupesh baghel) ने अपने उद्बोधन में कहा की कोरोना वायरस ही मरीजों की देखभाल के लिए हॉस्पिटलों में अतिरिक्त सेवा कर्मी नियुक्त किया गया है एवं एवं विशेष टीम के लिए अतिरिक्त भत्ता की व्यवस्था की गई है।
छत्तीसगढ़ के राजधानी समेत सभी शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है ऐसा इसलिए किया गया है की कुरौना वायरस का प्रभाव प्रदेश में ज्यादा ना हो लोगों को एक जगह भीड़ इकट्ठा होने से रोका जा सके ताकि कोरोना वायरस (corona virus) की बढ़ती गतिशीलता पर काबू पाया जा सके।
Live video 👇
tags,
cm Bhupesh baghel Live|corona virus Bhupesh baghel speech today,Bhupesh baghel news today,Dhara 144 covid-19,dhara 144 in chhttisgarh,dhara 144 in raipur,