shivraj singh live |
भोपाल के सभी वर्ग के नागरिकों के बीच में प्रेम, सामंजस्य, आत्मीयता और सौहार्द्रता बनाने का कार्य आदरणीय रमेश जी ने किया। वे होली और ईद जैसे त्यौहार धूमधाम से मनाते और उनमें प्रत्येक वर्ग के लोगों को आमंत्रित करते थे।
आदरणीय रमेश जी प्रदेश की पत्रकारिता की शुद्धता के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।
इसके साथ ही उन्होंने भोपाल के श्मशान घाटों के उन्नयन के लिए भी कार्य किये। उनका मानना था कि मनुष्य की अंतिम क्रिया सम्मानपूर्वक होना चाहिए।
स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल जी धैर्यपूर्वक लक्ष्य तय करते थे और रोडमैप बनाकर उस लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जाते थे। जहाँ से दैनिक भास्कर शुरू हुआ, वहाँ से लेकर उन राज्यों में, जहाँ जमे-जमाए अखबार थे, अपने अखबार को सफलतापूर्वक स्थापित करना अपने आप में एक चमत्कार है।
शालीनता, सौहार्द्रता, लोगों को एक-दूसरे से जोड़ना व प्रेम बाँटना मध्यप्रदेश की माटी की विशेषता है और इसी माटी में जन्मे थे आदरणीय रमेश अग्रवाल जी। व्यापार, पत्रकारिता या समाजसेवा, स्व. रमेश जी सभी क्षेत्रों में सबको साथ लेकर कार्य करते थे।
shivraj singh live video 👇
Tags
shivraj singh news,shivraj singh latest news,shivraj singh live,shivraj singh chouhan latest news,shivraj singh chouhan current news,shivraj singh breaking news,