jio all in one plan |
मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आखिरकार अपने नए टैरिफ प्लान लांच कर दिए हैं। जियो के सभी नए टैरिफ प्लान छह दिसंबर से लागू हो चुका है। नए प्लान को लेकर कंपनी का कहना है कि जियो का टैरिफ प्लान एयरटेल और वोडाफोन और आइडिया के टैरिफ प्लान से 15-25 फीसदी तक सस्ते हैं। इन सभी प्लान के साथ जियो टीवी पर 600 से भी ज्यादा चैनल देखने को मिलेगा। साथ ही जियो सिनेमा पर 10000 से भी अधिक फिल्में और कई सारे लाइव शोज मिलेंगे। तो वहीं जियो क्लाउड (jio cloud) पर 5 जीबी स्टोरेज फ्री में मिलेगी। jio के सभी प्लान दरों में बढ़ोतरी की गई है।
जियो (jio) के रोज 1.5 जीबी डाटा वाले प्लान jio all in one plan
रोज 1.5 जीबी डाटा के तहत तीन प्लान पेश किए गए हैं, 199 रुपये, 399 रुपये, 555 रुपये और 2,199 रुपये के प्लान शामिल हैं। 199 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में जियो to जियो के नेटवर्क पर voice calling फ्री है, वहीं Vodafone, idia, Airtel जैसे दूसरे नेटवर्क पर भी कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स की सुविधा दी गई है।
तो वहीं jio 399 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैधता के साथ 2000 मिनट दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग मिलेगी। 555 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट और jio all in one plan 2,199 रुपये वाले 365 दिनों के प्लान में दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट मिलेंगे।
जियो का 28 दिन वाला प्लान jio recharge plan 2019
199 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
249 रुपये- रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
349 रुपये- रोज 3 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
56 दिनों की नया प्लान
399 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
444 रुपये- रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट और जियो app के सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी।
Tags
jio all in one plan,jio recharge plan 2019