Hii

रायपुर रेडियंट स्कूल में तीसरी मंजिल 25 फीट से गिरी एक छात्रा | radiant way school raipur,the radiant way school,radiant way school raipur accidents,adventure game in india,adventure game accident,

radiant way school raipur,the radiant way school,radiant way school raipur accidents,adventure game in india,adventure game accident,
radiant way school raipur,the radiant way school,radiant way school raipur accidents,adventure game in india,adventure game accident,
adventure game accident
  रायपुर । रेडियंट स्कूल (radiant way school raipur) में  बड़ी लापरवाही चौथी कक्षा की छात्रा कार्तिशा त्रिवेदी स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरी, दरअसल एडवेंचर गेम्स (adventure game) के दौरान यह घटना घटी ।ये घटना किसी की भी दिल दहला देने के लिए काफी है। 12 नवंबर की घटना है।
आपको बता दें कि रायपुर की रेडियंट स्कूल (the radiant way school) में यह घटना तब हुई जब स्कुल की शिक्षिका अपने छात्राओं को रस्सी के सहारे एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पार करा रही थी       दरअसल (adventure game) रस्सी के एक छोर से दूसरे छोर तक जाना होता है, हुक से उस छात्रा को रस्सी से लटका दिया गया था परन्तु वह छात्रा जैसे ही दूसरे बिल्डिंग पर जाती की हुक का सम्पर्क छात्रा पर से हट गई और पलक झपकते ही 25 फीट नीचे जमीन पर जा गिरी।
radiant way school raipur,the radiant way school,radiant way school raipur accidents,adventure game in india,adventure game accident,
radiant way school raipur
   जारी रिपोर्ट के मुताबिक स्कुल प्रबंधन की ओर से कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। नीचे जमीन पर गद्दा भी नहीं बिछाया गया था न ही और कोई सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम किए गए थे।यह खेल कितना जोखिम भरा है कि किस पल किसी की जान जा सकती है यह जानते हुए भी स्कूल प्रबंधन की ओर से बड़ी लापरवाही बरती गई।
यह भी पढ़ें....
  आपको बता दें कि मिडिया की टीम घटनास्थल पर पहुंची हुई है , शिक्षा विभाग अधिकारी भी मौजूद है परंतु स्कूल प्रबंधन के कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आ रही है शिक्षा विभाग अधिकारी का कहना है कि हमें  इस तरह की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी मिडिया टी वी चैनल के माध्यम से पता चला है न ही इस तरह की खेल के लिए विभाग से अनुमति ली गई थी । शिक्षा विभाग अधिकारियों द्वारा भी फोन के माध्यम से लगातार स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों से संपर्क बनाने की कोशिश की जा रही है परन्तु फोन काल रीसीव नहीं कर रही हैं।
Adventure game accidents
  छात्रा को एम्स में भर्ती कराया गया है अभी भी छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। लड़की के पिता ने सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Tags
radiant way school raipur,the radiant way school,radiant way school raipur accidents,adventure game in india,adventure game accident,