Hii

कौन बनेगा मुख्यमंत्री|महाराष्ट्र में सरकार बनाने को हुई पार्टीयों के बीच बयान बाजी। maharashtra election news in hindi,maharashtra election results 2019,maharashtra election news,maharashtra election news today,maharashtra assembly election news,maharashtra cm,maharashtra cm 2019,maharashtra cm 2019 name,

maharashtra election news in hindi,maharashtra election results 2019,maharashtra election news,maharashtra election news today,maharashtra assembly election news,maharashtra cm,maharashtra cm 2019,maharashtra cm 2019 name,maharashtra cm 2019 in hindi,
maharashtra election news,maharashtra election news today,maharashtra assembly election news,
mahararshtra cm
महाराष्ट्र । हाल ही में असेम्बली चुनाव हुए महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर दो बड़े नेता शिवसेना सांसद संजय राउत और Congress नेता nirupam का बयान सामने आया है ।doinfo news
हाल ही में असेंबली चुनाव हुए महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच खींचतान शुरू हो गई है, बयानबाजी में यह निकल कर आया है कि संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात पश्चात शिवसेना ने भाजपा से साफ कह दिया कि हम अपनी शर्तों से कभी पीछे नहीं हटेंगे, इतना ही नहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने यहां तक कहा कि महाराष्ट्र में हमारी पार्टी अपने दम पर सरकार बनायेगी । 
maharashtra election news in hindi,maharashtra election results 2019,maharashtra election news,maharashtra election news today,
maharashMah cm
आपको बता दें इस बीच दिल्ली में कांग्रेस नेता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले इस मुलाकात में शिवसेना का समर्थन करने करने की बात सामने आई है, इस बात पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा उन्हें क्या हो गया है? कोई कांग्रेसी नेता शिवसेना को कैसे समर्थन कर सकता है। तो वही पूर्व सांसद ने कहा, कांग्रेस को शिवसेना के नाटक में नहीं फंसना चाहिए। यह मिथ्या आरोप है, यह सत्ता में ज्यादा साझेदारी के लिये उनका अस्थायी झगड़ा है। हाल में हुए विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर निरुपम पार्टी से नाखुश थे। इससे पहले वह शिवसेना पार्टी के सदस्य थे।
यह भी पढ़ें....
 मिले सुत्रों के अनुसार बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है, शिवसेना करीब ढाई साल के लिये मुख्यमंत्री पद मांग रही है, परंतु भाजपा (bjp) ने इसे खारिज कर दिया है। शिवसेना और भाजपा ने 21 अक्टूबर का विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था और इसमें उन्हें क्रमश: 56 तथा 105 सीटों पर जीत मिली। लेकिन राज्य में नयी सरकार के गठन के लिये दोनों दल अपने रूख पर अकड़े हुए हैं।
Tags
maharashtra election news in hindi,maharashtra election results 2019,maharashtra election news,maharashtra election news today,maharashtra assembly election news,maharashtra cm,maharashtra cm 2019,maharashtra cm 2019 name,maharashtra cm 2019 in hindi,