pradhuman singh tomar |
आपको बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर (pradhuman singh tomar) मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से खाद्य मंत्री के पद पर हैं जोकि अपने कार्यकर्ता साथियों एवं ग्रामीणों के बीच गंदे नाली को सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह बीजेपी पार्टी को करारा तमाचा है क्योंकि आपने कई बार देखा होगा प्रधानमंत्री मोदी जी को झाड़ू लेकर रोड में साफ सफाई करते हुए, परंतु किसी भाजपा के नेता को नहीं देखा होगा कि कीचड़ में उतर कर गाद निकालते हुए और कीचड़ सफाई करते हुए, बीजेपी के कई नेताओं ने मोदी समेत झाड़ू लेकर सफाई करते हुए नजर आ जाएंगे परंतु आज भी देश गंदगी से खाली नहीं है, गंगा नदी तो बहुत दूर की बात है।
live video देखें 👇
Tags
khadya mantri madhya pradesh,pradhuman singh tomar,pradhuman singh tomar department,खाद्य मंत्री मध्यप्रदेश,khadya mantri mp,