भारत । लोकसभा सदन शीतकालीन सत्र के चलते भाजपा के ही सांसद ने यह खुलासा किया है कि चीन ने भारत की कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया है जिन पर देश की मीडिया चुप्पी साधी हुई है ना ही कोई इस मुद्दे पर चर्चा कर रही है।
आपको बता दें कि लोकसभा संसद में बीजेपी के नेता ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को टारगेट करते हुए कहा कि चीन ने भारत की कुछ हिस्सों पर कब्जा कर चुका है परंतु इस दुखद समाचार को किसी मीडिया ने भी दिखाने की साहस नहीं कर रही है ना ही इस पर हमारे देश की सरकार ने चर्चा करने की प्रयास की है।
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में अभी-अभी चाइना ने 50 से 60 किलोमीटर तक कब्जा कर चुका है बीजेपी सांसद लोकसभा सदन में सरकार से निवेदन करते हुए आगाह किया है कि कहीं डोकलाम विवाद की तरह ना हो पाकिस्तान में जब इंडिया सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो उसे बड़ी मुद्दा बनाकर यहां की मीडिया जनता के बीच प्रचार करती दिखाई देती हैं, परंतु चाइना जब इंडिया में कब्जा करती है उसे प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नहीं दिखाती।
विडियो देखें 👇
यह भी पढ़ें....
tags
china vs india india war, india vs china war, doklam fight india and china, doklam india and china, doinfo news,
आपको बता दें कि लोकसभा संसद में बीजेपी के नेता ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को टारगेट करते हुए कहा कि चीन ने भारत की कुछ हिस्सों पर कब्जा कर चुका है परंतु इस दुखद समाचार को किसी मीडिया ने भी दिखाने की साहस नहीं कर रही है ना ही इस पर हमारे देश की सरकार ने चर्चा करने की प्रयास की है।
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में अभी-अभी चाइना ने 50 से 60 किलोमीटर तक कब्जा कर चुका है बीजेपी सांसद लोकसभा सदन में सरकार से निवेदन करते हुए आगाह किया है कि कहीं डोकलाम विवाद की तरह ना हो पाकिस्तान में जब इंडिया सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो उसे बड़ी मुद्दा बनाकर यहां की मीडिया जनता के बीच प्रचार करती दिखाई देती हैं, परंतु चाइना जब इंडिया में कब्जा करती है उसे प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नहीं दिखाती।
विडियो देखें 👇
यह भी पढ़ें....
tags
china vs india india war, india vs china war, doklam fight india and china, doklam india and china, doinfo news,