सीएम भूपेश ने कही बड़ी बात | मैं किसान हूं किसानों का पीड़ा समझता हूं।bhupesh baghel news,bhupesh baghel live news

bhupesh baghel news,bhupesh baghel live news,cg cm bhupesh baghel news,
cm bhupesh
 छत्तीसगढ़ । कल शनिवार को एकद्विशिय दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर में लोगों को सम्बोधित किया। संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई अहम मुद्दे पर बातें की उनमें से एक मुद्दा युवाओं को रोजगार देने की बात कहीं बीजापुर में दश हजार युवाओं को रोजगार देने की आश्वासन दिया एवं साथ ही साथ बीजापुर के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की बातें कहीं।
सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की 10 माह की कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता को जो सुविधाएं मिली उसके सम्बन्ध में भी चर्चाएं की धान की समर्थन मूल्य 2500 रु तेंदूपत्ता मानक बोरा ₹4000 करने से छत्तीसगढ़ के किसान एवं तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ हुआ है।
कांग्रेस सरकार की हाट बाजार योजना का लाभ 16000 लोगों को प्राप्त हो चुका है।और बघेल साहब ने एक बड़ी बात कह दी कि मैं किसान हूं किसानों का दर्द समझता हूं। खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए मैं वो हर एक काम करुंगा जिससे छत्तीसगढ़ की किसान खुशहाल रह सके। किसानों के जेब में हर हाल में 2500/- जायेगा ।
इसके साथ ही राजीव गांधी आश्रय अधिकार पत्र भी माननीय मुख्यमंत्री के हाथों वितरित किए गए।
 Live video 👇

Tags
bhupesh baghel news,bhupesh baghel live news,cg cm bhupesh baghel news,