हरियाणा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें।navjot singh sidhu current news,navjotsingh sidhu news,navjot singh sidhu election
14 अक्तूबर को पंजाब में चुनाव प्रचार शुरू होगा,हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है।कांग्रेस नेता और पंजाब से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) के लिए अपनी ही पार्टी में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के कई नेताओं ने (kangress party)पार्टी आला कमान से सिद्धू की शिकायत की है, हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं ने गुहार लगाते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में सिद्धू से चुनाव प्रचार नहीं कराना चाहते हैं।
आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) की सभा में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए थे,ये सब विरोधी पार्टी की साज़िश के चलते हुई थी,इसमें navjot singh sidhu की कोई गलती नहीं थी, फिर भी हरियाणा के कांग्रेसी नेता सिद्धू को स्टार प्रचारक नहीं बनाये जाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें....
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को ( j.j.p.)जननायक जनता पार्टी ने अपने 30 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है, इसमें से एक (bsf) बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव भी है, क्योंकि तेज बहादुर ( J.J.P.) मे करनाल से चुनावी मैदान में अपनी ताकत आजमाने वाले है।
Tags
navjot singh sidhu current news,navjotsingh sidhu news,navjot singh sidhu election,navjot singh sidhu election results,navjot singh sidhu status,navjot singh sidhu speech, navjot singh sidhu speech today, navjot singh sidhu age
navjot singh sidhu current news |
आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) की सभा में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए थे,ये सब विरोधी पार्टी की साज़िश के चलते हुई थी,इसमें navjot singh sidhu की कोई गलती नहीं थी, फिर भी हरियाणा के कांग्रेसी नेता सिद्धू को स्टार प्रचारक नहीं बनाये जाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें....
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को ( j.j.p.)जननायक जनता पार्टी ने अपने 30 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है, इसमें से एक (bsf) बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव भी है, क्योंकि तेज बहादुर ( J.J.P.) मे करनाल से चुनावी मैदान में अपनी ताकत आजमाने वाले है।
Tags
navjot singh sidhu current news,navjotsingh sidhu news,navjot singh sidhu election,navjot singh sidhu election results,navjot singh sidhu status,navjot singh sidhu speech, navjot singh sidhu speech today, navjot singh sidhu age