अखिल भारतीय अमात गोड़ समाज भाढीगड राज का नया खायी मीलन समारोह का आयोजन श्री अमृतलाल नागेश की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत गोपालपुर आश्रित ग्राम छुईया महादेव घाट प्रागण में किया गया।nuakhai festival in hindi, nuakhai juhar image
nuakhai festival,nuakhai festival in hindi,nuakhai juhar image |
nuakhai festival in hindi,nuakhai bhetghat,nuakhai juhar image |
यह भी पढ़ें....
nuakhai juhar image
nuakhai festival,nuakhai festival in hindi |
नया खाई का पर्व आदिवासी समाज में मनाया जाने वाला एक प्रमुख रिवाज है, नया खाई पर्व अधिकतर आदिवासी समाज जैसे गोंड, कमार, भुजिया, कोल, मुरिया इत्यादि वर्ग के लोग मनाते हैं, नया खाई पर्व को आदिवासी समाज में प्राचीन काल से मनाते आ रहे हैं, इस दिन अपने घर की देवी देवताओं एवं पित्र देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है, सर्वप्रथम देवी देवताओं को नया चढ़ाकर पूजा की जाती है,परंतु अब नया खाई पर्व अपने गांव घर में मनाने के बाद सम्मेलन का आयोजन करने लगे हैं, जो कि नया खाई मिलन समारोह के रूप में सभा का आयोजन किया जाता है। Nuakhai (नया खाई) मीलन समारोह आयोजन में सामूहिक रूप से नया धान की चावल (चीवड़ा) को कोरिया पत्तल में परोसा जाता है, एवं उस जुड़ा को सभी लोग एक साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं, तथा प्रसाद ग्रहण करने पश्चात सभी लोग सामूहिक रूप से एक दूसरे को गले मिलकर एवं चरण छू कर प्रणाम करते हैं जिसको (नवा जोहार) कहा जाता है।
tag
nuakhai festival,nuakhai festival in hindi,nuakhai bhetghat,milan samaroh,nuakhai juhar 2019, nuakhai juhar image,